कार्रवाई में साढ़े 7 लाख का अवैध धान जब्त

बिलासपुर -जिला प्रशासन की अवैध धान संग्रहण एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला आज भी जारी रहा। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर जांच टीम ने पांच स्थलों पर छापामार कार्रवाई कर 7.44 लाख रूपए के अवैध धान जब्त किये। इन सभी आरोपियों के विरूद्ध मण्डी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला खाद्य नियंत्रक अमृत कुजूर ने बताया कि पांचो संस्थानों के कब्जे से 533 बोरी ( 240 क्विंटल) धान बरामद किया गया है। राजस्व विभाग के नेतृत्व में खाद्य एवं मण्डी विभाग के अधिकारियों से बनी टीम द्वारा छापे की कार्रवाई की गई। इनमें बिल्हा के रूपचंद किराना स्टोर्स से 113 बोरी ( 45 क्विंटल) धान, ग्राम बरतोरी के ओम ट्रेडर्स से 188 बोरी (75 क्विंटल), कोटा में गुप्ता ट्रेडर्स संस्थान से 110 बोरी (44 किवंटल) धान, रतनपुर के गंगाराम की दुकान पर 77 बोरी धान (30 किवंटल) तथा रानीगांव के दुर्गा ट्रेडर्स से 115 बोरी (46) क्विंटल अवैध रूप से भण्डारित किये गये धान जब्त किया गया है। इसे मिलाकर जिले में अब तक लगभग 20 लाख रूपए मूल्य के अवैध धान जब्त किए गए हैं। अवैध धान संग्रहण एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Nov 26, 2025 - 20:04
 0  5
कार्रवाई में साढ़े 7 लाख का अवैध धान जब्त

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0