धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे, जानिए क्या है हाल

Nov 12, 2025 - 13:05
 0  1
धर्मेंद्र की तबीयत में सुधार, अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे, जानिए क्या है हाल

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं. उनको बुधवार की सुबह अस्पताल ने छुट्टी दे दी है. बेटे सनी और बॉबी देओल ने अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर पर ही इलाज कराने का फैसला लिया है. 89 वर्षीय धर्मेंद्र कई हफ्तों से अस्पताल के चक्कर काट रहे थे.

बीच कैंडी अस्पताल के डॉ. प्रतीत समदानी ने बताया, “धर्मेंद्र देओल को आज सुबह 7.30 बजे छुट्टी दे दी गई है और उनका उपचार और प्रबंधन घर पर ही जारी रहेगा.”


घर पर चलेगा इलाज
धर्मेंद के स्वास्थ्य को लेकर काफी अफवाहें उड़ी थीं, जिन पर अब विराम लग गया है. मंगलवार को उनके स्वास्थ्य को लेकर कई खबरें चलीं, जिसमें बताया गया कि धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया. जिसके बाद उनके परिजनों ने सफाई देते हुए बताया कि ऐसा नहीं है. वे स्वस्थ्य हैं. जिसके बाद आज बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जाएगा.

अपवाहों को लेकर हेमा मालिनी ने लोगों से की थी अपील
मंगलवार को उड़ी अपवाहों को लेकर उनकी पत्नी हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लोगों से शांत रहने और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करने की अपील की थी. इसके साथ ही उन्होंने चिंता व्यक्त करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि वो अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं.

धर्मेंद के स्वास्थ्य को चल रही अटकलों को लेकर उनके बेटों ने भी खंडन किया था. उन्होंने कहा था धर्मेंद स्थिर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं. आप लोग किसी भी झूठी खबर पर ध्यान न दें. फिलहाल, धर्मेंद को आज बीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अब उनका इलाज घर पर ही चलेगा.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0