छोटी गोविंदा’ आध्याश्री ने सुपर डांसर के मंच पर मचाया धमाल, घूमर पर परफॉर्मेंस देख जज भी रह गए दंग

Jul 30, 2025 - 15:42
 0  1
छोटी गोविंदा’ आध्याश्री ने सुपर डांसर के मंच पर मचाया धमाल, घूमर पर परफॉर्मेंस देख जज भी रह गए दंग

मुंबई। डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 5 इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह बन चुकी हैं छोटी सी डांसिंग स्टार आध्याश्री। हर हफ्ते अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीतने वाली आध्याश्री, आने वाले एपिसोड में राजस्थानी पारंपरिक नृत्य 'घूमर' पर मंच पर जलवा बिखेरेंगी।

जैसे ही संगीत की पहली धुन बजती है, आध्याश्री की एनर्जी, एक्युरेसी और एक्सप्रेशंस दर्शकों और जजों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। घूमर की क्लासिकल स्टेप्स को उन्होंने जिस सहजता और भावनात्मक गहराई से प्रस्तुत किया, वह सचमुच एक बेंचमार्क परफॉर्मेंस बन गई।

परफॉर्मेंस खत्म होते ही तीनों जज खड़े होकर तालियां बजाते हैं, और माहौल बेहद भावुक हो जाता है। स्टेज से उतरते ही आध्याश्री जजों के पैर छूती हैं, जो दर्शकों के लिए एक दिल छू लेने वाला पल बन जाता है।

शिल्पा शेट्टी ने तारीफ करते हुए कहा, “हर डांसर की एक स्टाइल होती है, लेकिन जो किसी एक स्टाइल में बंधा न हो, वही असली वर्सेटाइल होता है। आध्याश्री तो एक्सप्रेशन की दुकान है... ये तो छोटी गोविंदा है!”

जज गीतू कपूर और अनुराग बसु ने भी परफॉर्मेंस को 'क्लासिक और दिल को छू जाने वाला' बताया।

सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुकी आध्याश्री अब इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। सुपर डांसर के मंच से उनकी पहचान अब हर घर तक पहुँच रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0