'दृश्यम 3' पर कानूनी विवाद की आशंका! अजय देवगन की टीम और ओरिजिनल मेकर्स आमने-सामने

Jul 22, 2025 - 13:49
 0  18
'दृश्यम 3' पर कानूनी विवाद की आशंका! अजय देवगन की टीम और ओरिजिनल मेकर्स आमने-सामने

एंटरटेनमेंट न्यूज़। सुपरहिट फिल्म सीरीज 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट को लेकर अब बवाल खड़ा होता दिख रहा है। एक ओर जहां फैंस अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 3’ का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ओरिजिनल मलयालम वर्जन के निर्देशक जीतू जोसेफ ने इसे लेकर बड़ा बयान देकर हलचल मचा दी है।

जीतू जोसेफ ने साफ किया है कि पहले से यह योजना थी कि मलयालम और हिंदी वर्जन को साथ-साथ शूट किया जाएगा। लेकिन अब पता चला है कि हिंदी वर्जन की टीम बिना सहमति के पहले शूटिंग शुरू करना चाहती है, जबकि स्क्रिप्ट और निर्माण पर कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।

निर्देशक ने चेताया, "अगर हिंदी टीम आगे बढ़ती है, तो मामला कानूनी कार्रवाई तक जा सकता है।" उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं, जिससे टकराव टल सके।

इससे पहले जीतू जोसेफ ने खुलासा किया था कि उन्होंने ‘दृश्यम 3’ का क्लाइमैक्स पूरा कर लिया है, जिस पर वे देर रात तक काम करते रहे। उम्मीद है कि मलयालम वर्जन की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगी।

इसी बीच एक रिपोर्ट ने और हलचल मचाई, जिसमें कहा गया कि मोहनलाल की ‘दृश्यम 3’ को मलयालम और हिंदी दोनों भाषाओं में एकसाथ पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो अजय देवगन की टीम को बड़ा झटका लग सकता है। यही कारण है कि हिंदी वर्जन को पूरी तरह अलग स्क्रिप्ट के साथ बनाने पर भी विचार किया जा रहा है, हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0