बोईदा से अयोध्या धाम दर्शन के लिए 10 श्रद्धालुओं का दल रवाना...विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा और सरपंच संजय राज ने दी शुभकामनाएँ
कोरबा। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत बोईदा से आज 10 श्रद्धालुओं का दल अयोध्या धाम दर्शन यात्रा के लिए विधिवत रूप से रवाना हुआ। ग्रामीणों के इस दल को विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा तथा ग्राम सरपंच संजय राज ने शुभकामनाएँ देकर विदाई दी। विदाई समारोह के दौरान सरपंच संजय राज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या धाम दर्शन का अवसर हर किसी को आसानी से नहीं मिलता,यह ग्रामीणों के लिए सौभाग्य का क्षण है। उन्होंने सभी यात्रियों को सुरक्षित और मंगलमय यात्रा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस धार्मिक यात्रा से ग्रामीणों को आत्मिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और जीवन में नए अनुभव प्राप्त होंगे। गांव में 6 दलों को पहले ही सरपंच संजय राज द्वारा अयोध्या धाम दर्शन कराकर वापस आ गये हैं , जिससे ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने भी बताया कि उन्हें पहली बार श्रीरामलला के दर्शन का अवसर मिल रहा है, जिसके लिए वे अत्यंत उत्साहित हैं।इस यात्रा दल में श्रवण कुमार, उर्मिला बाई, बोधी राम, अमृत बाई, मनहरन मरार, पुनिया बाई, ब्यास मति, रामायण बाई और राम बलवान शामिल हैं, जो अगले कुछ दिनों में दर्शन कर ग्राम वापस लौटेंगे। इसके साथ ही यह भी है कि सरपंच संजय राज ग्रामीणों को विभिन्न मुख्यमंत्री योजनाओं का लाभ नियमित रूप से दिलाने में लगातार सक्रिय रहते हैं। उनकी पहल से गांव में अनेक परिवार सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हुए हैं। सरपंच संजय राज गांव के हर सुख-दुख में सदैव साथ खड़े रहते हैं। ग्रामीणों की हर छोटी-बड़ी समस्या में उनका सहयोग और सक्रिय उपस्थिती उन्हें गांव के भरोसेमंद सरपंच बनाया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0