हरदीबाजार में 19 से 22 दिसंबर तक होगा तीन दिवसी मड़ाई मेला, सर्वसम्मति से हुआ प्रस्ताव

हरदीबाजार। क्षेत्र की सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर को संजोए रखने वाले मड़ाई मेला का आयोजन इस वर्ष भी भव्य रूप में किया जाएगा। 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक भाटापारा में आयोजित होने वाले इस मेला को लेकर ग्राम पंचायत की बैठक संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से आयोजन का प्रस्ताव पारित किया। मड़ाई मेला छत्तीसगढ़ की संस्कृति, परंपरा और आनंद-उत्साह का प्रतीक माना जाता है। हरदीबाजार क्षेत्र में यह मेला वर्षों से सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करने का कार्य करता आ रहा है और यहां की परंपरा में नींव के पत्थर के समान महत्वपूर्ण स्थान रखता है। बैठक में सरपंच लोकेश्वर कंवर, गौंटिया मदनमोहन कंवर, उपसरपंच रेखा जायसवाल, प्रदीप राठौर, उमेश राठौर, बाबी राठौर, राजेन्द्र जगत, मेकमिलन राज, राकेश ओग्रे, नयन कुंवर ओड़, श्यामबाई सवित्री कंवर, नंदनी राठौर, इंद्रा बाई मरावी, नेहा, ममता ओग्रे, लाला राठौर सहित पंच-प्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मेला आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। ग्राम पंचायत के अनुसार मड़ाई मेला इस वर्ष और भी आकर्षक व पारंपरिक रंगों से भरपूर होगा।

Dec 4, 2025 - 07:56
 0  17
हरदीबाजार में 19 से 22 दिसंबर तक होगा तीन दिवसी मड़ाई मेला, सर्वसम्मति से हुआ प्रस्ताव

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0