अदराली के पास मुख्य सड़क पर झुका पेड़— हरदीबाजार कोरबा -सीपत बिलासपुर मार्ग के यात्रियों को परेशानियाँ बढ़ीं

बिलासपुर -ग्राम पंचायत निरतू के अदराली के पास सड़क पर एक बड़ा पेड़ खतरनाक रूप से झुक गया है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह वही मुख्य सड़क है जो हरदीबाजार कोरबा और बिलासपुर, सीपत को जोड़ती है, जिसके विकल्प के रूप में कोई दूसरा मार्ग उपलब्ध नहीं है। पेड़ के झुकने से बसों और अन्य बड़े वाहनों की आवाजाही बाधित है। कई वाहन चालक जोखिम उठाकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पेड़ अचानक गिरने से आवाजाही परेशानी हो गई है संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने तत्काल पेड़ हटाने और मार्ग को सुरक्षित बनाने की मांग की है, ताकि यात्रियों का दैनिक आवागमन सुचारू रूप से जारी रह सके।

Dec 3, 2025 - 09:58
 0  53
अदराली के पास मुख्य सड़क पर झुका पेड़— हरदीबाजार कोरबा -सीपत बिलासपुर मार्ग के यात्रियों को परेशानियाँ बढ़ीं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0