पांच घंटे तक ग्रामीणों ने घेरा हरदीबाजार थाना...एसईसीएल थाने की छत से कर रहा था ड्रोन सर्वे...ग्रामीणों ने घेराव कर किया प्रदर्शन
कोरबा - एसईसीएल की ओर से हरदीबाजार थाना की छत से किए जा रहे ड्रोन सर्वे को लेकर सोमवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। बिना पूर्व सूचना और अनुमति के हो रहे इस सर्वे के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए और करीब पांच घंटे तक घेराव कर धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि सर्वे की जानकारी न तो पंचायत को दी गई और न ही क्षेत्रवासियों को—जिससे लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि ड्रोन लगातार गांव और खेतों के ऊपर उड़ाया जा रहा था, जिसके उद्देश्य की किसी को जानकारी नहीं थी। अचानक आसमान में उड़ते ड्रोन को देखकर ग्रामीण थाने पहुंचे और एसईसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि उन्हें भी ड्रोन सर्वे की कोई जानकारी पहले से नहीं थी। उन्होंने कहा कि 3 बजे जानकारी मिलने पर पता चला कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा ड्रोन सर्वे कराया जा रहा है, जिसकी सूचना पुलिस को भी नहीं दी गई थी। वहीं एसईसीएल अधिकारियों का कहना है कि सर्वे उनके वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर किया जा रहा है। हालांकि भारी विरोध को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने सर्वे को रोक दिया और गांव वालों से बातचीत के लिए बैठक तय की है। खास बात: ✔ ग्रामवासियों ने मांग की है कि गुरुवार को होने वाली त्रिपक्षीय वार्ता तक सर्वे पूरी तरह बंद रखा जाए। ✔ ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि बिना अनुमति दोबारा ड्रोन उड़ाया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने साफ कहा कि जब तक सभी जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाती और सर्वे का उद्देश्य नहीं बताया जाता, वे विरोध जारी रखेंगे। पुलिस की समझाइश और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और प्रदर्शन समाप्त हुआ।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0