केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ में स्काउट-गाइड प्रशिक्षण शिविर
बिलासपुर केन्द्रीय विद्यालय जीसी सीआरपीएफ बिलासपुर में दिनांक 21 एवं 22 नवम्बर को स्काउट्स एवं गाइड्स का द्वि-दिवसीय प्रशिक्षण सह परीक्षण शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। शिविर का नेतृत्व कैंप इंचार्ज भूपेन्द्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रवेश, प्रथम सोपान एवं द्वितीय सोपान के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी दक्षता और अनुशासन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। शिविर का शुभारंभ फ्लैग ब्रेक समारोह के साथ हुआ। इसके उपरांत स्काउटिंग से संबंधित विविध प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए, जिनमें स्काउटिंग का इतिहास एवं सिद्धांत, स्काउट लॉ, प्रॉमिस, प्रार्थना एवं झंडा गीत, प्राथमिक उपचार, गांठें एवं मैपिंग, कम्पास एवं दिशा अनुमान, शारीरिक फिटनेस एवं समूह खेल, लॉग बुक लेखन एवं प्रोफिशिएंसी बैज कार्य शामिल थे। शिविर के दौरान विद्यार्थियों के मौखिक एवं लिखित परीक्षण भी आयोजित किए गए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों ने विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान एवं सामुदायिक सेवा गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया। दूसरे दिन बीपी-6 व्यायाम, सर्व धर्म प्रार्थना, लिखित परीक्षा एवं अन्य कक्षाएँ आयोजित की गईं। अंत में आयोजित वेलिडेटरी समारोह आयोजित हुआ जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण–पत्र प्रदान किए गए। विद्यालय के प्राचार्य रामाकांत कौशिक ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि “स्काउटिंग केवल एक गतिविधि नहीं, बल्कि जीवन निर्माण की एक सतत प्रक्रिया है। यह विद्यार्थियों में अनुशासन, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता एवं सेवा–भावना का विकास करती है। यह दो दिवसीय शिविर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर, जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण अवसर है।” उन्होंने स्काउट–गाइड दल, कैंप इंचार्ज भूपेन्द्र श्रीवास्तव तथा सभी स्काउट मास्टर्स एवं गाइड कैप्टन्स— जानकी कुशवाहा, रवि देवांगन, सौरभ सिंह राजपूत, केवरा पटेल एवं दीपक श्रीवास को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0