कोनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई...दो युवक गिरफ्तार...21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ नगदी जप्त
बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वाले एवं खरीदी_बिक्री करने वालों के ऊपर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया हैं जिसके अनुक्रम में दिनांक 26. 11. 25 को थाना कोनी के ग्राम जलसों में घर के आंगन और गांव बाजार में दो व्यक्ति अपने पास हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है मुखबिर के सूचना पर कोनी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंच रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्रवाई के दौरान दोनों अपने पास प्लास्टिक के जरीकेन में महुआ शराब रखकर बिक्री करते पाए गए जिनकी तलाशी लेने पर आरोपी तीजराम वर्मा के कब्जे से 09 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती ₹1800 मिला तथा आरोपी उत्तम वर्मा के कब्जे से 12 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब कीमती 2400 रू कुल जुमला कच्ची महुआ शराब कीमती 4200 रू मिला आरोपीगण के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध सबूत पाए जाने पर गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपी:- (1) तीजराम वर्मा पिता बलराम वर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम जलसों थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ (2) उत्तम वर्मा पिता संधुर वर्मा उम्र 29 साल निवासी ग्राम जलसों थाना कोनी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0