बोईदा में धान खरीदी का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने किया...झांझ के किसान ने 44 क्विंटल 40 किलो बेचा पहला धान हुई बोहनी

कोरबा - बोईदा के धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ किया गया।विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना कर खरीदी कार्य की शुरुआत की गई। ग्राम झांझ के किसान कुसूम चन्द्रिका उइके ने सबसे पहले धान बेचकर खरीदी की बोहनी की,जिसके साथ ही केंद्र में रौनक लौट आई। शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व जनपद सदस्य कौशल श्रीवास,सरपंच संजय राज, लक्ष्मी नारायण पैकरा,पूर्व सरपंच दशरथ सिंह कंवर,चन्द्रिका उइके,जनकराम पटेल, प्रबंधक तुला राम यादव,खम्हन प्रसाद खैरवार, शांति लाल पटेल,राम सिंह,बंशी पटेल, बालमुकुंद,साधू राम, गोविंद सहित बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीण मौजूद रहे। विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने कहा कि किसानों का एक-एक दाना समय पर खरीदा जाएगा और धान बेचने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शासन की किसान हितैषी नीतियों से किसानों को भरपूर लाभ मिल रहा है। इस दौरान पूर्व जनपद सदस्य कौशल श्रीवास ने कहा कि किसान साफ-सुथरा धान लेकर आएं ताकि खरीदी में किसी प्रकार की बाधा न हो। वहीं सरपंच संजय राज ने कहा कि सरकार किसानों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है और किसानों के हित में कार्य कर रही है। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने कहा कि खरीदी की शुरुआत से किसानों में उत्साह का माहौल है।

Dec 2, 2025 - 08:19
 0  17
बोईदा में धान खरीदी का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि दुष्यंत शर्मा ने किया...झांझ के किसान ने 44 क्विंटल 40 किलो बेचा पहला धान हुई बोहनी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0