यूपीएससी की एपीएफसी परीक्षा 30 नवम्बर को...2316 परीक्षार्थी 6 केन्द्रों में देंगे परीक्षा...कलेक्टर ने सफल आयोजन के लिए दिए दिशानिर्देश

बिलासपुर - संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित एपीएफसी और ईओ की परीक्षा कल 30 नवंबर को आयोजित होगी। जिला मुख्यालय बिलासपुर की 6 परीक्षा केन्द्रों में 2316 परीक्षार्थी शामिल होंगे । कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नियुक्त केंद्राध्यक्षों और स्थल पर्यवेक्षकों की मंथन सभाकक्ष में बैठक लेकर परीक्षा के सफल आयोजन के लिए यूपीएससी के दिशानिर्देशों से अवगत कराया और इनका पालन करने के निर्देश दिए।यूपीएससी की ये परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर प्रातः 09.30 बजे से 11.30 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा के प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले पूर्वान्ह सत्र के लिए प्रातः 9.00 बजे के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जावेगी।उम्मीदवार को ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित स्थान को छोड़कर किसी अन्य स्थान पर उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य सूचना प्रौद्यौगिकी संचार उपकरण सभी के लिए वर्जित है। सभी केन्द्राध्यक्ष अपने कार्यालय का दूरभाष चालू रखे । परीक्षार्थियों के लिए कुर्सी, डेस्क एवं टेबल मानक आकार के हों। परीक्षा केन्द्र में पुरुष एवं महिला के लिए पृथक-पृथक साफ शौचालय हो।परीक्षा केन्द्र में पंखे, बिजली चालू हालत में हो। हॉल कमरे में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के बैठने का स्थान सुविधाजनक हो, प्रत्येक परीक्षार्थी के बीच का अंतर आयोग के निर्देश के अनुरूप हो। परीक्षा केन्द्र में जल आदि की सुविधा हो।

Nov 29, 2025 - 16:19
 0  7
यूपीएससी की एपीएफसी परीक्षा 30 नवम्बर को...2316 परीक्षार्थी 6 केन्द्रों में देंगे परीक्षा...कलेक्टर ने सफल आयोजन के लिए दिए दिशानिर्देश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0