सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण दिव्यांगजनों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

बिलासपुर - समाज कल्याण विभाग द्वारा “क्षितिज अपार संभावनाएं” योजना के अंतर्गत सिविल सेवा परीक्षाओं में सफल दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है। इस योजना में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 20 हजार रुपये, मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने पर 30 हजार रुपये तथा चयनित अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये एकमुश्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। योजना का लाभ केवल दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए है। आवेदन हेतु 40 प्रतिशत या अधिक दिव्यांगता प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, यूनिक आईडी, आधार कार्ड, बैंक खाता, मोबाइल नंबर तथा सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र आवश्यक है। निर्धारित प्रपत्र में राजपत्रित अधिकारी से अभिप्रमाणित आवेदन पत्र संयुक्त संचालक, समाज कल्याण विभाग, पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग, कक्ष क्रमांक 04 में जमा किए जा सकते हैं।

Nov 27, 2025 - 19:06
 0  3
सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण दिव्यांगजनों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0