39 साल की सेवा के बाद मस्तूरी टीआई हरिश्चंद्र तांडेकर हुए सेवानिवृत

बिलासपुर -मस्तूरी थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर पुलिस विभाग में अपनी 39 सालों की सेवा देने के पश्चात 30 नवंबर को सेवानिवृत हुए l 30 नवम्बर 2025सेवानिवृत्ति के अवसर पर अपने विदाई समारोह में पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों बिलासपुर, सीपत, मस्तूरी के पत्रकार जनप्रतिनिधियों, मित्रजनों,प्रबुद्धजनों एवं परिवार वालो का आशीर्वाद और सम्मान पाकर हुए अभिभूत होकर कहा कि असल मेरी पूंजी आपकी उपस्थिति है l मैने अपने ड्यूटी के दौरान निष्पक्षता व बिना किसी भेदभाव के साथ अपने कर्तव्यों को निभाया है l 23नवंबर 1963को राजनांदगांव जिले के बहमनी गांव के जाटपारा में किसान के यहां इनका जन्म हुआ l इनके पिता सुखऊराम तांडेकर माता थे इनके तीन बहन और तीन भाईयों में ये बड़े थे l पढ़ाई में की रुचि काफी रही और यह वकालत करने के पक्ष में थे लेकिन उनके पिता के कहने पर इन्होने पुलिस विभाग में परीक्षा दिया और प्रथम बार में इन्होंने परीक्षा पास कर 3जुलाई 1986में आरक्षक पद राजनांदगांव जिले में पदस्थ हुए l 1987 में इनकी शादी रायपुर के शिक्षक परिवार में रंजना तांडेकर से इनकी शादी हुई l इनके दो पुत्री पूनम,गीतिका एक पुत्र है l आरक्षक से हवलदार पद तक अपने गृह जिले में ही अपनी सेवा देते रहे l इसके बाद इनकी पोस्टिंग कोरबा,जांजगीर चांपा जिले विभिन्न थानों के बाद बिलासपुर के सरकंडा,सीपत,बिल्हा, बेलगहना,हीर्री, मस्तूरी सहित 39 सालों की सेवा उपरांत श्री तांडेकर सेवानिवृत हुए l उनके विदाई समारोह के अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,विभिन्न थानों के थाना प्रभारी, मस्तुरी थाना के स्टाफ, बिलासपूर, सीपत, मस्तूरी प्रेस क्लब के पत्रकार, जनपद पंचायत मस्तूरी के जनप्रतिनिधि,अधिकारी कर्मचारी, मित्रगण, प्रबुद्ध जनों के साथ परिवार के लोग मौजूद थे l

Dec 1, 2025 - 21:21
 0  21
39 साल की सेवा के बाद मस्तूरी टीआई हरिश्चंद्र तांडेकर हुए सेवानिवृत

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0