बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने 18 नवंबर को शपथ ग्रहण की घोषणा की, बीजेपी ने इसे 'डिल्यूजन' बताया

Nov 12, 2025 - 19:11
 0  3
बिहार चुनाव: तेजस्वी यादव ने 18 नवंबर को शपथ ग्रहण की घोषणा की, बीजेपी ने इसे 'डिल्यूजन' बताया

Bihar Oath Taking Date: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद उम्मीदवारों को 14 नवंबर का इंतजार है, इसी दिन पता चलेगा कि किसके भाग्य का ताला खुला है. इसके साथ ही शपथ ग्रहण को लेकर राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है. चुनाव के नतीजों से पहले ही RJD नेता ने शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने कहा, ’18 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा…’ तेजस्वी यादव के इस बयान पर बीजेपी नेता अजय आलोक ने चुटकी ली, उन्होंने कहा, ‘अंग्रेजी में एक शब्द है ‘डिल्यूजन’…ये जब होता है तो व्यक्ति को 99 सीटों पर जीत दर्ज होने का भ्रम होने लगता है और व्यक्ति खुद को मुख्यमंत्री बना लेता है और सरकार भी बना लेता है…’

तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बिहार चुनाव के लिए दोनों ही चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है. वहीं 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे भी आने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. 12 नवंबर को नतीजों को लेकर तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने कहा, ‘हमने पहले कहा था की 14 नवंबर को नतीजे आएंगे और 18 नवंबर को शपथ ग्रहण होगा और ये निश्चित तौर पर होने जा रहा है. BJP और NDA के पसीने छूट रहे हैं. वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं.’


इसके साथ ही तेजस्वी ने कहा कि कल (11 नवंबर) वोटिंग के दौरान लोग बड़ी कतारों में खड़े थे. लोग खड़े रहे और एग्जिट पोल आता है यानी मतदान अभी खत्म नहीं हुआ कि एग्जिट पोल आ गया. इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफहमी में रहते हैं और न ही गलतफहमी में रहते हैं. ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है.


बीजेपी ने किया पलटवार
तेजस्वी यादव की शपथ ग्रहण की तारीख के ऐलान के बाद बीजेपी ने भी पलटवार किया है. भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, “अंग्रेजी में एक शब्द है ‘डिल्यूजन’ जब ये हो जाती है तो व्यक्ति को 99 सीटों पर जीत दर्ज करने का भ्रम हो जाता है, खुद को मुख्यमंत्री बना लेता है और सरकार भी बना लेता है.”


इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा, “18 तारीख को उन्हें (तेजस्वी यादव) शपथ लेनी चाहिए और वे यह शपथ लें कि उन्होंने जीवन में आज तक जितनी चोरी की है, जितनी गलतियां की हैं या जितने पैसे कमाए हैं, वो सब लौटा देंगे और दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे. इस बात की शपथ लें तो ज्यादा बेहतर रहेगा.”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0