एअर इंडिया विमान से टकराया पक्षी, तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित Landing के बाद कैंसिल हुई रिटर्न फ्लाइट

Jun 23, 2025 - 20:33
 0  1
एअर इंडिया विमान से टकराया पक्षी, तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित Landing के बाद कैंसिल हुई रिटर्न फ्लाइट

दिल्ली। एअर इंडिया को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट कैंसिल कर दी। दिल्ली से तिरुवनंतपुरम आने वाली उड़ान में पक्षी से टक्कर होने की आशंका जताई गई। फ्लाइट AI2454 तिरुवनंतपुरम में सुरक्षित उतरने के बाद इस घटना का पता चला। इसके बाद ये फैसला लिया गया।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, “हमें खेद है कि 22 जून 2025 को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जाने वाली उड़ान AI2455 को रद करना पड़ा। पक्षी से टक्कर की आशंका के बाद विमान की गहन जांच की जरूरत पड़ी। यात्रियों की सुविधा के लिए हम हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं, जिसमें उन्हें ठहरने की व्यवस्था, रिफंड या मुफ्त में दूसरी फ्लाइट बुक करने का विकल्प शामिल है।”

एअर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिलकर हर दिन 1,100 से ज्यादा फ्लाइट्स उड़ान भरते हैं। इसमें हर रोज 1.5 लाख से अधिक यात्री सफर करते हैं। एअर इंडिया ने कहा, “हमने अपनी उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पहले से ही जांच को और सख्त कर दिया है। इससे उड़ानों की स्थिरता बढ़ेगी और आखिरी वक्त की परेशानियों को कम किया जाएगा।”

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0