Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट जारी, जानें लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली। सोना और चांदी के दाम (Gold-Silver Price Today 21 August 2025) में लगातार गिरावट जारी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा रेट के अनुसार, गुरुवार सुबह 24 कैरेट सोना ₹98,946 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,11,194 प्रति किलो पर पहुंच गई। यह लगातार 12वां दिन है जब सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है।
आज के सोने और चांदी के रेट (Gold-Silver Rate Today)
-
24 कैरेट सोना – ₹98,946 प्रति 10 ग्राम
-
23 कैरेट सोना – ₹98,550 प्रति 10 ग्राम
-
22 कैरेट सोना – ₹90,635 प्रति 10 ग्राम
-
18 कैरेट सोना – ₹74,210 प्रति 10 ग्राम
-
14 कैरेट सोना – ₹57,883 प्रति 10 ग्राम
-
चांदी (999 शुद्धता) – ₹1,11,194 प्रति किलो
पिछले दिन (20 अगस्त) दिल्ली के सर्राफा बाजार में भी सोने की कीमत ₹400 गिरकर ₹1,00,020 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,500 टूटकर ₹1,12,500 प्रति किलो पर आ गई थी।
क्यों घट रही हैं सोने-चांदी की कीमतें?
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी का कहना है कि डॉलर इंडेक्स के एक हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और भू-राजनीतिक तनावों में कमी की वजह से सोने पर दबाव बना है।
वहीं, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, रुपये के 87 के स्तर तक टूटने और डॉलर की मजबूती से घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। अब बाजार की नजरें फेडरल रिजर्व की बैठक और जेरोम पॉवेल के बयान पर टिकी हुई हैं।
वायदा बाजार (MCX Gold-Silver Rate)
-
सोना (अक्टूबर वायदा) – ₹103 गिरकर ₹98,593 प्रति 10 ग्राम
-
चांदी (सितंबर वायदा) – ₹667 चढ़कर ₹1,10,678 प्रति किलो
अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल
वैश्विक स्तर पर सोना $3,326.04 प्रति औंस पर मामूली बढ़त में रहा। वहीं, चांदी लगभग 1% गिरकर $37.07 प्रति औंस पर आ गई। न्यूयॉर्क में चांदी का वायदा भाव 0.59% बढ़कर $37.17 प्रति औंस पर बंद हुआ।
What's Your Reaction?






