Gold Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें लेटेस्ट रेट

Oct 19, 2025 - 08:19
 0  3
Gold Silver Price Today: दिवाली से पहले सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल, जानें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price: दिवाली से पहले भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, शुक्रवार को बाजार बंद होने तक 24 कैरेट सोना 1,29,584 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 23 कैरेट सोना 1,29,065 रुपये, 22 कैरेट 1,18,699 रुपये, 18 कैरेट 97,188 रुपये और 14 कैरेट सोना 75,807 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 1,69,230 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी का रेट 7,000 रुपये टूटकर 1,77,000 रुपये प्रति किलोग्राम (टैक्स समेत) रहा, जबकि गुरुवार को यह 1,84,000 रुपये थी.

पिछले दिन के मुकाबले बड़ा उछाल

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली में सोना शुक्रवार को 3,200 रुपये बढ़कर 1,34,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,31,600 रुपये से बढ़कर 1,34,800 रुपये हो गई. वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 3,200 रुपये चढ़कर 1,34,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को सोने में हल्की गिरावट रही. पिछले सत्र में 4,379.29 डॉलर प्रति औंस की ऊंचाई छूने के बाद हाजिर सोना 0.52% घटकर 4,303.73 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, चांदी 1.32% गिरकर 53.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंची.

वायदा बाजार में भी तेजी का दौर

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर वायदा अनुबंधों में सोना 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि फरवरी 2026 के अनुबंधों में 1,34,024 रुपये का नया उच्चतम स्तर दर्ज किया गया. इसी तरह, चांदी के दिसंबर अनुबंधों में 1.64% की बढ़त के साथ 1,70,415 रुपये प्रति किलोग्राम का सर्वकालिक उच्च स्तर दर्ज हुआ.

कॉमेक्स एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 1.65% की बढ़त के साथ 4,375.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी का भाव मामूली बढ़त के साथ 53.38 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

आज के ताजा रेट

कैरेट प्रति 10 ग्राम कीमत (₹)
24K 1,29,584
23K 1,29,065
22K 1,18,699
18K 97,188
14K 75,807
चांदी (999) 1,69,230 प्रति किलोग्राम

एक्सपर्ट की राय

एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी (शोध एवं विश्लेषण) जतीन त्रिवेदी के अनुसार, 'अमेरिकी सरकार के शटडाउन संकट, डॉलर इंडेक्स के 99 से नीचे आने और त्योहारों की मजबूत मांग ने सोने में तेजी को बनाए रखा है. जब तक जोखिम की भावना कमजोर रहेगी, सोना ऊंचे स्तर पर बना रहेगा.'

विश्लेषकों का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक अर्थव्यवस्था की अनिश्चितता के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की ओर झुक रहे हैं, जिससे सोना और चांदी दोनों के दामों को मजबूती मिल रही है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0