सोने-चांदी की कीमतें स्थिर: लग्न के बाद भी नहीं आया उछाल, खरीदारी करने का अच्छा समय

Jun 22, 2025 - 06:50
 0  1
सोने-चांदी की कीमतें स्थिर: लग्न के बाद भी नहीं आया उछाल, खरीदारी करने का अच्छा समय
पटना. इन दिनों पटना के ज्वेलरी बाजार में गजब की सुस्ती देखने को मिल रही है. सोने चांदी के कीमतों में या तो मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है या तो स्थिरता बनी हुई है. कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. कीमतें आज भी स्थिर है. बाजार से भी ग्राहक गायब हैं. दिनभर में गिने चुने लोग ही दुकान पहुंच रहे हैं. निवेशक से लेकर आम ग्राहक तक सभी वेट एंड वॉच कि स्थिति में दिखाई दे रहे हैं.
 
बाजार के एक्सपर्ट का मानना है कि शादी और त्योहारों का सीजन गुजर चुका है. ऐसे समय में ज्वेलरी की मांग में कमी देखने को मिलती है. इससे दाम स्थिर बने रहते हैं. इसके अलावा अभी निवेशक भी वेट एंड वॉच वाली स्थिति में बने हुए हैं. हालांकि एक्सपर्ट का अनुमान है कि आने वाले दिनों में इसमें भारी उछाल देखने को मिल सकता है. इसीलिए अभी निवेशकों के लिए बड़ा मौका है. जल्द ही सोने और चांदी के रेट नई ऊंचाई पर देखने को मिलेगी.
आज क्या है रेट?
फिलहाल पटना के ज्वेलरी बाजार में 24 कैरेट सोना 99,500 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. इसमें जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 102,485 रूपये प्रति 10 ग्राम हो जाती है. वहीं, बिना जीएसटी जोड़े 22 कैरेट सोना 92,500 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,600 रूपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चांदी ने भी फिर तोड़ा रिकॉर्ड 
चांदी की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भी यह 107,000 प्रति किलो बिक रही है. अगर जीएसटी जोड़ दिया जाए तो इसकी कीमत 110, 210 रूपये है. हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 105 रुपए प्रति ग्राम हो रही है.
आभूषणों का एक्सचेंज रेट क्या है?
22 कैरेट वाले सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 90,000 रूपये है जबकि 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण 73,100 रूपये में एक्सचेंज हो रहे हैं.
चांदी में हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 102 रूपये प्रति ग्राम जबकि बिना हॉलमार्क वाले आभूषणों का एक्सचेंज रेट 100 रूपये प्रति ग्राम है.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0