सोना-चांदी भाव आज: लगातार गिरावट के बाद फिर आई तेजी, जानें ताज़ा रेट

Aug 22, 2025 - 08:47
 0  4
सोना-चांदी भाव आज: लगातार गिरावट के बाद फिर आई तेजी, जानें ताज़ा रेट

Gold-Silver Price Today: लगातार गिरावट के बाद फिर तेजी

लगातार पांच दिनों की गिरावट के बाद गुरुवार को Gold-Silver Price Today में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक सोना और चांदी दोनों के भाव में उछाल आया है। 24 कैरेट सोना 201 रुपये बढ़कर 99,147 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 98,946 रुपये था। वहीं, 22 कैरेट सोना 90,819 रुपये और 18 कैरेट सोना 74,360 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

चांदी का भाव रिकॉर्ड स्तर के पास

चांदी की कीमत में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। बीते 24 घंटों में 1,496 रुपये की बढ़त के साथ चांदी का दाम 1,12,690 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया, जो अब तक के उच्चतम स्तर के करीब है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार का हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमैक्स पर सोने और चांदी में मिलाजुला कारोबार रहा। सोना 0.17% गिरकर 3,382 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 0.11% चढ़कर 37.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

निवेशकों की रणनीति

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, सोना अभी एक रेंज में कारोबार कर रहा है। जैक्सन होल में अमेरिकी फेड प्रमुख के भाषण से पहले निवेशक सतर्क हैं। घरेलू बाजार में गोल्ड 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है। तकनीकी स्तर पर सोने के लिए सपोर्ट 98,500 रुपये और रुकावट का स्तर 1,00,000 रुपये के पास है।

सालभर का रुख

साल की शुरुआत से अब तक सोना 30.17% और चांदी 31% तक महंगी हो चुकी है। लगातार बढ़त से निवेशकों का भरोसा इस बाजार में मजबूत बना हुआ है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0