शादी का झांसा देकर ले गया गोवा, प्रेमिका की कर दी गला रेतकर हत्या

Jun 18, 2025 - 13:03
 0  1
शादी का झांसा देकर ले गया गोवा, प्रेमिका की कर दी गला रेतकर हत्या

कर्नाटक के बेंगलुरु की 22 वर्षीय युवती की दक्षिण गोवा के जंगलों में गला रेतकर हत्या कर दी गई। वह अपने प्रेमी संजय केविन एम. के साथ शादी करने के इरादे से गोवा गई थी, लेकिन वहां दोनों के बीच हुए विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया। बहस इतनी बढ़ गई कि प्रेमी ने गुस्से में आकर युवती रेशनी मोसेस की बेरहमी से हत्या कर दी और उसका शव जंगल में फेंककर बेंगलुरु फरार हो गया।

सोमवार शाम स्थानीय लोगों ने प्रतापनगर के जंगल में एक युवती की लाश देखी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच की तो गले पर धारदार हथियार के निशान मिले। युवती के पर्स से मिली बस टिकट ने मामले में अहम सुराग दिया।

सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान हुई और गोवा पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संजय ने कबूल किया कि शादी की बात पर हुई बहस के बाद उसने यह हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा के अनुसार, यह अपराध प्रेम-प्रसंग और शादी को लेकर उपजे तनाव का नतीजा है। पोंडा थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही है।

 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0