रायपुर में PM मोदी की ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत, पुलिस विभाग में शोक

Nov 1, 2025 - 13:16
 0  3
रायपुर में PM मोदी की ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक की मौत, पुलिस विभाग में शोक

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। रायपुर में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक आरक्षक की पहचान फुलजेश पन्ना (51 वर्ष) के रूप में हुई है, जो जशपुर जिले के निवासी थे और कांकेर जिले में पदस्थ थे।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फुलजेश पन्ना को रिजर्व बल के रूप में रायपुर बुलाया गया था। ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। तुरंत उन्हें रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक की संभावना जताई जा रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट होगा।

फुलजेश पन्ना के निधन की खबर मिलते ही उनके परिवार और सहकर्मियों में गहरा दुख व्याप्त है। वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे पुलिस विभाग की बड़ी क्षति बताया है। बताया जा रहा है कि वे अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0