बिहार में NDA की सरकार बनना तय? एग्जिट पोल में चौंकाने वाले अनुमान, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Nov 12, 2025 - 08:13
 0  2
बिहार में NDA की सरकार बनना तय? एग्जिट पोल में चौंकाने वाले अनुमान, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Bihar Election Exit Polls 2025: बिहार में एक बार फिर से एनडीए की बहार आती नजर आ रही है. एग्जिट पोल में एनडीए की बहुमत दिखाई दे रही है. वहीं Matrize IANS एग्जिट पोल में एनडीए को 147 से 167 सीटों के बीच में सीटें दी हैं, वहीं महागठबंधन को 70 से 90 सीटें बताई हैं. वहीं पहली बार चुनावी मैदान में उतरी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को 0-2 सीटें दी गई हैं.

NDA में JDU को सबसे ज्यादा सीटें

मैट्रिज आईएएनएस के मुताबिक एनडीए में जेडीयू को सबसे ज्यादा 67 से 75 सीटें दी हैं. वहीं बीजेपी को 65 से 73 सीटें दी गई हैं. जबकि एनडीए में तीसरी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली एलजेपी(आर) को 7 से 9 सीटों का अनुमान है. वहीं हम पार्टी को 4 से 5 सीटें आरएलएम की एक से दो सीटें आने का अनुमान हैं.

नहीं चला महागठबंधन का जादू

मैट्रिज आईएएनएस के मुताबिक महागठबंधन को 70 से 90 सीटें दी गई हैं. जिसमें आरजेडी को 53 से 58, कांग्रेस को 10 से 12, वाम दलों को 9 से 14 और वीआईपी को एक से 4 सीटें दी गई हैं.

लगभग 10 एजेंसियों के एग्जिट पोल में सभी ने एनडीए को बहुमत दिया है. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है. अगर एग्जिट पोल की मानें तो बिहार में एक बार फिर जनता नीतीश कुमार पर भरोसा दिखाती नजर आ रही है.

पीके की पार्टी रेस में कहीं नहीं!

एग्जिट पोल की मानें तो पिछली बार की तरह ही इस बार भी बिहार में एनडीए और महागठबंधन के बीच में सीधी टक्कर दिखाई दे रही हैं. हालांकि एग्जिट पोल में एनडीए को क्लियर मेंडेट दिया गया है. लेकिन बिहार में सरकार बनाने का दावा करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी कहीं भी रेस में दिखाई नहीं दे रही है. मैट्रिज आईएएनएस के एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी को 0 से 2 सीटें दी गई हैं.

ये आंकड़े सिर्फ मैट्रिज आईएएनएस के एग्जिट पोल के मुताबिक दिए गए हैं. सहीं आंकड़े 14 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेंगे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0