रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र तोमर ने रिमांड में खोले राज, करणी सेना की मदद से भागा था

Nov 13, 2025 - 13:46
 0  2
रायपुर के सूदखोर वीरेंद्र तोमर ने रिमांड में खोले राज, करणी सेना की मदद से भागा था

Raipur News: रायपुर के सूदखोर और हिस्‍ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को गिरफ्तार कर पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस दौरान सूदखोर वीरेंद्र तोमर ने कई बड़े राज खोले हैं. जिसमें खुलासा हुआ कि रायपुर से फरार होने के बाद वो किन-किन जगहों में छिपा था और किसने उसकी मदद की.

इन जगहों पर छिपता फिर रहा था हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर

हिस्ट्रीशीटर सूदखोर वीरेंद्र तोमर ने पूछताछ में बताया कि फरारी के समय वह लगातार लोकेशन बदलता था. रायपुर से फरार होने के बाद वीरेंद्र 2 दिन बिलासपुर में रुका था. बिलासपुर से फिर सूरत गया. गुजरात के बाद राजस्थान में रुका. इसके बाद राजस्थान से भागकर मध्यप्रदेश के धिमनी में कुछ दिन समय बिताया. फिर धिमनी के बाद वीरेंद्र तोमर ग्वालियर में रुका था जहां से पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया. वहीं पूछताछ में करणी सेना की सहायता से वीरेंद्र तोमर के भागने की बात भी सामने आई है. इसके अलावा वीरेंद्र, रोहित तोमर से कॉन्फ्रेंस के जरिए बात करता था.

पूछताछ में खोले कई राज

रिमांड के दौरान पुलिस ने वीरेंद्र तोमर से अलग-अलग मामलों पर सवाल पूछे. इनमें राजनेताओं और कारोबारियों के पैसे ब्याज पर चलाने के बारे में सवाल, वीरेंद्र से बाकी संपत्तियों की जानकारी, और उसके काले कारोबार से जुड़े कई तथ्यों के बारे में सवाल शामिल हैं. इसके अलावा वीरेंद्र से छोटे भाई रोहित तोमर उर्फ रूबी तोमर के बारे में भी पूछताछ की गई. इन सभी सवालों का जवाब देते हुए वीरेंद्र ने कई राज उगले.

14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर वीरेंद्र तोमर

सूदखोर और हिस्‍ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर को पुलिस ने ग्‍वालियर से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे रायपुर लाया गया. यहां कोर्ट में पेशी के बाद उसे 14 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. इस दौरान उससे अलग-अलग सवालों के जवाब मांगे जा रहे हैं.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0