सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, गौरा-गौरी कार्यक्रम में चाकूबाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर तत्परता दिखाते हुए क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। मामला गौरा-गौरी कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद का है, जिसमें आरोपी ने नशे के लिए पैसे मांगने से इनकार करने पर चाकूबाजी की थी।
घटना 1 नवंबर 2025 की रात की है। प्रार्थी राजा हिमांचल गंधर्व ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने मोहल्ले स्कूल चौक, चिंगराजपारा में गौरा-गौरी पूजा में शामिल था। रात करीब 1 बजे सुमित उर्फ सेट्ठी पांडेय वहां पहुंचा और पुराने विवाद को लेकर झगड़ने लगा। आरोपी ने प्रार्थी से नशे के लिए पैसे मांगे, लेकिन उसके जीजा सोनू यादव ने मना कर दिया। इससे नाराज़ होकर आरोपी ने गाली-गलौज की और सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर घायल कर दिया।
मामले की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या ने टीम गठित की। टीम ने आरोपी सुमित उर्फ सेट्ठी पांडेय (22 वर्ष), निवासी स्कूल चौक, चिंगराजपारा को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कराया गया।
सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस ने कहा है कि थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0