शिव कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, चित्रगुप्त पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन तेज!

Jun 20, 2025 - 13:54
 0  1
शिव कथा वाचक प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ीं, चित्रगुप्त पर टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन तेज!

  मथुरा।  प्रसिद्ध शिवकथा वाचक प्रदीप मिश्रा एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गए हैं। इस बार मामला महाराष्ट्र के वीण में कथा के दौरान भगवान चित्रगुप्त को लेकर की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी का है। मिश्रा ने कथा के मंच से चित्रगुप्त भगवान को ‘मुच्छड़’ कह दिया, जिससे सनातन समाज आक्रोशित है।

इस घटनाक्रम के विरोध में बुधवार को स्वामी सच्चिदानंद अपने समर्थकों के साथ मथुरा एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसके बाद समर्थकों ने जमकर नारेबाज़ी करते हुए प्रदीप मिश्रा के पोस्टर फाड़कर आग के हवाले कर दिए।

क्या बोले स्वामी सच्चिदानंद

मीडिया से बातचीत में स्वामी ने कहा —

“प्रदीप मिश्रा ने हमारे आराध्य भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया है। इस बयान से समस्त कायस्थ समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हम चाहते हैं कि इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो।”

पुलिस ने क्या कहा?

मथुरा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ज्ञापन के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले से जुड़े साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं, और उचित कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर तगड़ा बवाल

यह मामला सोशल मीडिया पर भी तगड़ी चर्चा में है। ट्विटर से लेकर फेसबुक तक #PradeepMishraMaafiMaango ट्रेंड कर रहा है। सनातन धर्म के समर्थक मिश्रा से माफी मांगने और कथा कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0