आज का गोल्ड-सिल्वर रेट : सोने-चांदी की कीमतों में आया बदलाव...जानें ताजा भाव

Sep 29, 2025 - 08:41
 0  16
आज का गोल्ड-सिल्वर रेट : सोने-चांदी की कीमतों में आया बदलाव...जानें ताजा भाव

Gold and Silver Price Today: नवरात्रि के दौरान लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद सोमवार को सोने की कीमतों में मामूली स्थिरता और चांदी में हल्की बढ़त देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक आज सुबह 24 कैरेट सोना ₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹1,38,100 प्रति किलोग्राम दर्ज की गई.

आज के ताजा सोने-चांदी के दाम

शुद्धता सुबह का रेट
सोना 24 कैरेट ₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट ₹1,12,808 प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट ₹1,03,748 प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट ₹84,947 प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट ₹66,258 प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 ₹1,38,100 प्रति किलोग्राम

पिछले कारोबारी दिन का हाल

शुक्रवार को दिल्ली के स्थानीय बाजार में सोना और चांदी दोनों में उछाल दर्ज किया गया था.  99.9% शुद्धता वाला सोना ₹330 बढ़कर ₹1,17,700 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा. वहीं चांदी ₹1,900 उछलकर ₹1,41,900 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.

वैश्विक बाजार का रुख

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.12% गिरकर $3,744.75 प्रति औंस पर आ गया. वहीं चांदी 0.35% टूटकर $45.03 प्रति औंस रही. कारोबारियों के अनुसार, कमजोर ग्लोबल संकेतों के बावजूद घरेलू मांग और त्योहारों की खरीदारी ने भारतीय सर्राफा बाजार को सहारा दिया.

सोना (MCX अक्टूबर डिलीवरी) – ₹171 (0.15%) बढ़कर ₹1,12,800 प्रति 10 ग्राम.
सोना (दिसंबर डिलीवरी) – ₹56 (0.05%) की तेजी से ₹1,13,927 प्रति 10 ग्राम.
चांदी (दिसंबर डिलीवरी) – ₹400 (0.29%) गिरकर ₹1,36,656 प्रति किलो.
चांदी (मार्च डिलीवरी) – ₹351 की गिरावट के साथ ₹1,38,051 प्रति किलो.

निवेशकों के लिए संकेत

त्योहारी सीजन और घरेलू मांग ने सोने-चांदी को मजबूती दी है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव का असर भारतीय भावों पर भी देखने को मिल सकता है. आने वाले दिनों में डॉलर इंडेक्स, अंतरराष्ट्रीय बाजार की चाल और त्योहारी खरीदारी से ही रेट तय होंगे.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0