दर्दनाक हादसा: छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

Nov 10, 2025 - 08:52
 0  2
दर्दनाक हादसा: छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना से रविवार की रात एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र स्थित मानस नया पानापुर 42 पट्टी में एक घर की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में मातम फैल गया।

जानकारी के मुताबिक, देर रात जब परिवार के सदस्य घर में सो रहे थे, तभी पुरानी और जर्जर छत भरभराकर गिर गई। हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस की टीम ने मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला।

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि यह मकान काफी पुराना था और लगातार हो रही बारिश के चलते इसकी दीवारें कमजोर हो गई थीं।

पटना में छत गिरने से मौत का यह हादसा एक बार फिर यह सवाल खड़ा करता है कि पुराने और जर्जर मकानों की नियमित जांच क्यों नहीं की जाती। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0