छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस बिलासपुर में संपन्न, वार्षिक कार्यक्रम अब 21 दिसंबर को

बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की व्यापक एवं महत्वपूर्ण बैठक 1 दिसंबर को दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस,बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों और जिला इकाइयों की सक्रिय भागीदारी के साथ सम्पन्न हुई। सर्किट हाउस का सभागार पत्रकारिता और संगठन की भावना से ओतप्रोत दिखा,जहां प्रदेश भर से आए वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों ने संगठन की दिशा,भविष्य की योजनाओं और वार्षिक कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। बैठक की शुरुआत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा की अध्यक्षता में हुआ,जिन्होंने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल पत्रकारों को एक मंच पर लाना नहीं,बल्कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मीडिया की मजबूत भूमिका का निर्वहन करना है। उन्होंने कहा कि बदलते मीडिया परिवेश में पत्रकारों की चुनौतियाँ बढ़ी हैं और संगठन की ज़िम्मेदारी भी उसी अनुपात में बड़ी है। वार्षिक कार्यक्रम 21 दिसंबर को—भव्य आयोजन की तैयारियों में तेजी बैठक में वार्षिक कार्यक्रम आयोजन की समीक्षा की गई। आयोजनों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि कार्यक्रम की व्यवस्थाएँ,सांस्कृतिक प्रस्तुति,पत्रकार सम्मान समारोह,संगोष्ठी सत्र और अतिथि आमंत्रण सहित सभी बिंदुओं पर त्वरित कार्यवाही जारी है। सभी सदस्यों की सहमति के बाद यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि पूर्व निर्धारित तिथि 14 दिसंबर के स्थान पर अब वार्षिक कार्यक्रम 21 दिसंबर को आयोजित किया जाए, ताकि तैयारियों को और बेहतर ढंग से संपन्न किया जा सके। कार्यक्रम की थीम,व्यवस्थाएँ और अन्य निर्णय पहले जैसे ही रहेंगे। तीन वरिष्ठ पत्रकार बने महासंघ के नए सदस्य — संगठन को मिली मज़बूती बैठक में एक उत्साहजनक क्षण तब आया जब वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर साहू, सुरजीत चावला और ध्रुव चंद्रा ने औपचारिक रूप से महासंघ की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण समारोह के दौरान प्रदेश अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि अनुभवी पत्रकारों के जुड़ने से संगठन की विश्वसनीयता और शक्ति में वृद्धि होती है। बैठक में रखे गए महत्वपूर्ण मुद्दे बैठक में पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता,स्थानीय पत्रकारों की समस्याएँ,मीडिया कर्मियों की कार्य परिस्थितियों में सुधार,प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन,युवा पत्रकारों को प्रोत्साहन देने,फील्ड रिपोर्टरों के हितों की रक्षा तथा डिजिटल पत्रकारिता में बढ़ती चुनौतियों पर भी गंभीर चिंतन किया गया। प्रदेश महासचिव पंकज खण्डेलवाल ने संगठन की गतिविधियों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कश्यप ने कार्यक्रम के बजट और वित्तीय आवश्यकताओं को विस्तार से रखते हुए पारदर्शिता पर जोर दिया।प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा,मनोज श्रीवास्तव,अजय द्विवेदी एवं सुधीर तिवारी ने आयोजन स्थल,मंच संचालन,अतिथि-सत्कार और मीडिया प्रबंधन को लेकर सुझाव दिए। जिला इकाइयों की सक्रिय भागीदारी बैठक में जिला स्तर से आए पदाधिकारियों ने भी अपनी-अपनी इकाइयों की गतिविधियों एवं चुनौतियों को साझा किया। उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में जिला अध्यक्ष कमल टुसेजा,जिला उपाध्यक्ष भूषण प्रसाद श्रीवास,जिला महासचिव गौतम बाल बोंदरे,जिला मीडिया प्रभारी यू.मुरली राव,पवन कुमार वर्मा,बेमेतरा जिला अध्यक्ष नन्द कुमार,तरुण शर्मा आदि शामिल रहे। संगठन की एकजुटता पर जोर बैठक के समापन पर प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा ने कहा कि पत्रकार समाज लोकतंत्र का प्रहरी है और पत्रकारों की सुरक्षा,सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा करना संगठन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने सभी सदस्यों से वार्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया और कहा कि यह आयोजन संगठन की एकता और शक्ति को प्रदर्शित करेगा।

Dec 1, 2025 - 18:13
 0  0
छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस बिलासपुर में संपन्न, वार्षिक कार्यक्रम अब 21 दिसंबर को

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0