बिल्हा विधानसभा के तीन ग्राम पंचायत की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे...हादसे का डर - कब जागेगा प्रशासन ?

बिलासपुर - बिल्हा विधानसभा के अंतर्गत तीन ग्राम पंचायत धमनी, कडार, सेंवार की मुख्य सड़क इन दिनों बदहाली का शिकार है। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढों के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत ऐसी हो गई है कि दोपहिया और चारपहिया वाहन अक्सर गड्ढों में फंस जा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के मौसम में यह समस्या और भी भयावह हो जाता है। सड़कों पर जमा पानी में गड्ढे नजर नहीं आते, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और दुकानदारों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इस विषय को जनप्रतिनिधियों के सामने उठाया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। लोगों ने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी रात में होती है। अंधेरे में सड़क साफ नजर नहीं आ पाता और वाहन चालकों को गिरने का डर बना रहता है। जिसके चलते ग्रामीणों को दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि हमेशा आश्वसन मिलता है अब देखनी वाली बात यह है कि आश्वासन जमीनी हकीकत में कब तब्दील होता है और प्रशासन कब जागता है लोगों को इस मुसीबत से राहत दिलाने के लिए क्या कदम उठाता है।

Nov 28, 2025 - 11:11
 0  20
बिल्हा विधानसभा के तीन ग्राम पंचायत की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे...हादसे का डर - कब जागेगा प्रशासन ?

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0