संविधान दिवस पर छत्तीसगढ़ स्वराज सेना ने कलेक्टर को सौंपा पाँच सूत्रीय मांग पत्र
बिलासपुर – संविधान दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्वराज सेना के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर को पाँच सूत्रीय मांगों वाला ज्ञापन सौंपा। संगठन ने कहा कि समाज और बेरोजगार युवाओं के हित में इन मांगों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाना आवश्यक है।संगठन की मुख्य पाँच मांगें संविधान में मिले मछुआरा समाज के एसटी आरक्षण को छ.ग. में पुनः बहाल करें। प्रदेश में स्थित ताल एवं तलाबों में बनी समितियों में मछुआरा समाज की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने की माँग।प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय छत्तीसगढ़ियों को न्यूनतम प्रतिशत भागीदारी दिए जाने की व्यवस्था।राज्य में नए श्रम कानून लागू कर मजदूरों के हितों को अधिक सुरक्षित एवं लाभकारी बनाने की अपील।शिक्षित बेरोजगार युवाओं को राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने हेतु सिंघल वीडो को जिला मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव।मांग पत्र सौंपने के बाद संगठन ने उम्मीद जताई कि प्रशासन इन मुद्दों पर संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निर्णय लेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0