सरकंडा पुलिस की बड़ी सफलता - अमृतुल्य चाय दुकान संचालक के घर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर- पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गणेश यादव पिता अर्जून यादव उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बरेला थाना तखतपुर बिलासपुर हा.मु. हनु ट्रेडर्स नूतन चौक सरकण्डा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 15.11.2025 के सुबह करीब 07.30 बजे अपने किराये के मकान में ताला लगाकर चाय दुकान चला गया था, सुबह करीब 11.30 बजे नहाने के लिए वापस अपने मकान पर आया तो देखा कि रूम का बाहर का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा हुआ था, बैग का चैन खुला था जिसे देखा तो बैग में रखे नगदी रकम 40000रू. नहीं था, आसपास पता तलाश करने पर कोई भी नहीं दिखा, कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बैग में रखे नगदी रकम 40000रू. को चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण की विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 19.11.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक लड़का संदिग्ध रूप से घूम रहा है और अनाप-शनाप पैसे खर्च कर अमीरी दिखा है, मुखबीर की उक्त सूचना पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये, जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सिविल लाईन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल सूचना तस्दीक हेतु रवाना किया गया जिनके द्वारा नूतन चौक सरकण्डा में संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम गणेश यादव निवासी राजकिशोर नगर सरकण्डा का बताया, जिसे पैसा खर्च करने के संबंध में पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा, जिसे सख्ती से पूछने पर प्रार्थी के घर से नगदी रकम 40000रू. चोरी करना स्वीकार करते हुये पैसे खर्च कर होना बताते हुये नगद 1500रू. बरामद कराया, जिसे जप्त कर आरोपी गणेश यादव को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Nov 20, 2025 - 21:35
 0  22
सरकंडा पुलिस की बड़ी सफलता - अमृतुल्य चाय दुकान संचालक के घर  चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0