कोल वासरी के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच का। मोर्चा।

Jul 22, 2025 - 12:36
 0  35
कोल वासरी के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच का। मोर्चा।

कोल वाशरी के खिलाफ नागरिक सुरक्षा मंच का मोर्चा: 24 जुलाई को तीवरता कोल वाशरी के सामने होगा विरोध प्रदर्शन

प्रदूषण, कृषि नुकसान और स्वास्थ्य खतरे को लेकर दी चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी -- अमित तिवारी

बिलासपुर/बेलतरा/लिम्हा – नागरिक सुरक्षा मंच ने बिलासपुर के बेलतरा क्षेत्र अंतर्गत लिम्हा स्थित तीवरता कोल वाशरी के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ने की घोषणा की है। संगठन ने 24 जुलाई (गुरुवार) को वाशरी के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है। मंच का आरोप है कि यह वाशरी सभी शासकीय मापदंडों और पर्यावरणीय नियमों को दरकिनार कर संचालित की जा रही है, जिससे न केवल क्षेत्रीय कृषि भूमि बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

प्रशासन की चुप्पी पर उठाए सवाल

संगठन ने वाशरी संचालन को लेकर जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। मंच का कहना है कि विवादास्पद कोल वाशरी को बिना उचित प्रक्रिया और जनहित की अनदेखी करते हुए संचालन की अनुमति देना प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। नागरिक सुरक्षा मंच ने इसे “भ्रष्ट व्यवस्था का प्रतीक” करार दिया है।

10-15 किलोमीटर तक फैला असर

मंच का दावा है कि वाशरी से 10 से 15 किलोमीटर के सराउंडिंग एरिया में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है। इसकी वजह से कृषि भूमि बंजर होने लगी है और आसपास के ग्रामीण इलाकों में लोगों को सांस संबंधी व त्वचा रोग जैसी स्वास्थ्य समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं।

कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

संगठन द्वारा कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में कोल वाशरी को तत्काल बंद करने की मांग की गई है। साथ ही इसमें खनिज विभाग, पर्यावरण विभाग, एसईसीएल प्रबंधन एवं स्थानीय राजस्व अधिकारियों की और वाशरी की स्थापना और संचालन प्रक्रिया की सूक्ष्मता से जांच कराने की भी अपील की गई है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो जनाक्रोश और गहरा सकता है।

संयोजक अमित तिवारी की चेतावनी

सामाजिक संगठन नागरिक सुरक्षा मंच के संयोजक अमित तिवारी ने स्पष्ट किया है कि 24 जुलाई को लिम्हा कोल वाशरी के सामने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद भी यदि प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से उग्र रूप दिया जाएगा, जिसमें धरना, रैली, जनजागरूकता अभियान एवं सड़क जाम जैसी कार्रवाई भी शामिल हो सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Wadir Khan ब्रेकिंग न्यूज़,,,,, रतनपुर