ग्राम पंचायत औराई के पास खेत में मिली अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश,क्षेत्र में मचा हड़कंप
कोरबा/ करतला। ग्राम पंचायत औराई के समीप स्थित एक खेत में अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने जब खेत के बीच झाड़ियों में जली हुई हालत में शव देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। देखते ही देखते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शव के गुप्तांग क्षत-विक्षत—घटना ने बढ़ाई दहशत सबसे चिंताजनक बात यह रही कि मृतक के गुप्तांग क्षत-विक्षत अवस्था में मिले, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में भय और आशंका की स्थिति और गहरा गई। शरीर के कई हिस्से जले होने के कारण पहचान भी मुश्किल बनी हुई है। पुलिस-फॉरेंसिक की टीम मौके पर, जांच तेज सूचना मिलते ही करतला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के क्षेत्र को घेराबंदी कर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि— “शव की पहचान होने के बाद ही मामले की दिशा स्पष्ट हो सकेगी। अभी हत्या, रंजिश या किसी अन्य आपराधिक वारदात से इनकार नहीं किया जा सकता।” ग्रामीणों में दहशत—हत्या की आशंका गहराई अज्ञात शव और उसकी हालत देखकर ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोग अलग-अलग अनुमान लगा रहे हैं कि हत्या कर शव को जलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0