ग्राम पंचायत डोड़की के सचिव को हटाने की मांग...सरपंच ने कलेक्टर को सौंपा आवेदन
कोरबा। ग्राम पंचायत डोड़की में सचिव के मनमानीपूर्ण कार्यशैली से नाराज़ ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अब खुलकर आवाज़ उठाना शुरू कर दिया है। पंचायत सरपंच एवं पंच द्वारा कलेक्टर को लिखित आवेदन सौंपकर सचिव को तत्काल हटाने की मांग की गई है।गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया है कि पंचायत सचिव जुगल श्रीवास अपने कार्य में लापरवाही बरतते हैं और पंचायत भवन में नियमित रूप से उपस्थित नहीं होते।सचिव केवल ग्रामसभा के दिन ही पंचायत कार्यालय आते हैं, जबकि आम दिनों में वे घर से ही काम करते दिखाई देते हैं। इससे पंचायत का नियमित कामकाज ठप पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव किसी भी जाति प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र या अन्य आवश्यक दस्तावेजों पर समय पर हस्ताक्षर नहीं करते, जिससे लोगों को कई–कई दिनों तक चक्कर काटना पड़ता है।सचिव फोन रिसीव नहीं करते और गांव में लागू सरकारी योजनाओं की सही जानकारी भी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाती। सरपंच के अनुसार, पंचायत की नई सरपंच प्रमिमा पैकरा पहली बार इस जिम्मेदारी में आई हैं, लेकिन सचिव द्वारा उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन नहीं दिया जा रहा। इससे पंचायत की बुनियादी सुविधाएँ प्रभावित हो रही हैं और विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।कलेक्टर से मांग की है कि पंचायत सचिव को तत्काल हटाकर किसी योग्य और सक्रिय सचिव की नियुक्ति की जाए, ताकि पंचायत का कार्य सुचारू रूप से चल सके और जनता को राहत मिल सके। सरपंच,पंच और ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं होती, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0