मत्स्य पालक ले सकते है एक्वाकल्चर बीमा योजना का लाभ...प्रति हेक्टेयर 1 लाख रूपये तक मिलेगी प्रोत्साहन राशि
बिलासपुर-जिले के मछली पालन विभाग को वर्ष 2025-26 के लिए एक्वाकल्चर बीमा योजना अंतर्गत कुल 10 हेक्टेयर जल क्षेत्र का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस लक्ष्य के तहत बिल्हा एवं मस्तुरी में 2.5-2.5 हेक्टेयर, कोटा एवं तखतपुर में 1.5-1.5 हेक्टेयर तथा रतनपुर एवं तखतपुर (स) में 1-1 हेक्टेयर क्षेत्र चयनित किया गया है। उप संचालक मछलीपालन के अनुसार, यह बीमा योजना प्रधानमंत्री मत्स्य समृद्धि सहयोजना के तहत एनएफडीपी के माध्यम से एकमुश्त प्रदान की जाएगी। एक हितग्राही अधिकतम 4 हेक्टेयर क्षेत्र तक योजना का लाभ ले सकता है। प्रति हेक्टेयर 25 हजार से 1 लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि निर्धारित की गई है, जबकि प्रीमियम राशि कुल लागत का 40 प्रतिशत होगी। यह बीमा 1 फसल चक्र के लिए लागू होगा। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं महिला हितग्राहियों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। योजना के तहत केज, रिसर्कुलेटरी सिस्टम, बायोफ्लाक, पोंड लाइनर, तालाब और डबरी जैसे जलक्षेत्र इकाइयों को शामिल किया गया है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0