किलकारी व मोबाईल एकेडमी के कार्ययोजना निर्माण पर कार्यशाला संपन्न
बालोद -जिले में किलकारी एवं मोबाईल एकेडमी का कार्ययोजना निर्माण हेतु कार्यशाला का आयोजन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला में गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के चैथे महीने से लेकर बच्चे के 01 साल होने तक प्रत्येक सप्ताह उनकी गर्भावस्था के महीने एवं शिशुवती माताओं को बच्चे के उम्र के हिसाब से आईवीआर (इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस) आधारित ऑडियो संदेश फोन कॉल के रूप में भेजते है। जिसमें माता एवं बच्चों के सेहत, पोषण, परिवार नियोजन, टीकाकरण एवं अन्य सेवाओं के बारे में सही समय पर सटीक और प्रासंगिक जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य मातृ-मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करना एवं पोषण संबंधित व्यवहारों में सुधार लाना है। साथ ही आरसीएच पोर्टल पर सही मोबाईल नंबर प्रविष्ट करने को कहा गया। उन्होेंने बताया कि आरसीएच पोर्टल पंजीयन होने के बाद गर्भावस्था के चैथे माह से किलकारी के 1600403660 नंबर से उक्त संबंध में जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश महिला किलकारी से आने वाले कॉल नही उठा पाती या उस सप्ताह के संदेश को फिर से सुनना चाहती है तो वह इसे सुनने के लिए 14423 एवं 18005321255 डायल कर सकती है। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, आर.सी.एच. नोडल अधिकारी, जिला प्रबंधक प्रशिक्षण एवं मानव संसाधन, जिला डाटा प्रबंधक, जिला आरएमएनसीएच सलाहकार, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, विकासखण्ड डाटा प्रबंधक, काऊंसलर, मितानिन कार्यक्रम के जिला एवं विकासखण्ड के समन्वयक एवं अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0