चुचुहियापारा में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मखमूर खान का बिल्हा विधानसभा में बैठक

बिलासपुर - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मखमूर इक़बाल खान जी के प्रथम आगमन पर चुचुहियापारा गणेश नगर मे बैठक रखी गई जिसमे मुस्लिम समाज के लोगो से की मुलाकात और भाजपा के जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी भाजपा की अनेको योजनाओ को समाज के सामने रख कर समाज से अपनी राय बटोरी और समाज के लिए और क्या बेहतर हों सकता हैं इसकी जानकारी प्राप्त की है। समाज के लोगो ने फूल मलाओ से स्वागत कर मुबारकबाद पेश की जिसमे सैय्यद सैफुद्दीन अमिक खान हाजी गुलाम उर्फ़ मिट्ठू भाई अजीम मौलाना सलीम खान साजिद पिंकू अडानी तौसीफ़ खान तसलीम खान आदिल खान हाजी याक़ूब इनाम खान इरफ़ान खान फ़िरोज़ मिर्जा डॉक्टर संतोस हनीफ खान फ़ज़िल कुरैशी टीपू खान एवं अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुंगेली जिला प्रभारी शाहिद रज़ा सहित कार्यकर्ता शामिल रहे ।

Dec 2, 2025 - 21:03
 0  7
चुचुहियापारा में छत्तीसगढ़ अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मखमूर खान का बिल्हा विधानसभा में बैठक

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0