पाली में बड़ी कार्रवाई: 4 ट्रैक्टर-ट्राली अवैध रेत सहित जब्त...बिना रॉयल्टी रेत परिवहन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

कोरबा/पाली। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कोरबा अजीत वसंत के निर्देश और अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पाली रोहित सिंह के मार्गदर्शन में पाली प्रशासन ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार पाली भूषण सिंह मंडावी, नायब तहसीलदार राशिका अग्रवाल, हल्का पटवारी व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने तहसील क्षेत्र में दबिश देकर 4 ट्रैक्टर-ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़ा। जांच में पाया गया कि सभी वाहनों से बिना रॉयल्टी के रेत का परिवहन किया जा रहा था। मौके से वाहनों को जब्त कर थाना प्रभारी पाली के सुपुर्द किया गया है, जहां जांच पूरी होने तक उन्हें रखा जाएगा। प्रशासन ने बताया कि पिछले सप्ताह भी 6 ट्रैक्टर बिना वैध दस्तावेजों व बिना रॉयल्टी रेत परिवहन करते पकड़े गए थे और उन्हें भी थाना पाली में सुपुर्द किया गया था। एसडीएम रोहित सिंह ने स्पष्ट किया कि गौण खनिजों के अवैध दोहन और परिवहन पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और ऐसी कार्रवाई आगे भी निरंतर की जाएगी।

Dec 3, 2025 - 08:25
 0  12
पाली में बड़ी कार्रवाई: 4 ट्रैक्टर-ट्राली अवैध रेत सहित जब्त...बिना रॉयल्टी रेत परिवहन पर प्रशासन की कड़ी कार्रवाई

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0