विरानी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस कल, मुख्य अतिथि होंगे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला

सीपत। विरानी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, सीपत में कल मंगलवार, 2 दिसंबर 2025 को वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला विशेष रूप से शामिल होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा तथा सीपत सरपंच मनीषा योगेश वंशकार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जो आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और ध्वजारोहण से होगी। स्कूल की डायरेक्टर नसीम विरानी और प्राचार्य तारा गिरी ने बताया कि खेल विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित भी किया। खेल दिवस के दौरान छात्र-छात्राएं दौड़ प्रतियोगिता, रिले रेस, कबड्डी, फुटबॉल, लंबी कूद, रस्साकशी सहित कई रोमांचक विधाओं में अपना दमखम दिखाएंगे। कार्यक्रम की तैयारी में स्पोर्ट्स टीचर सूर्य प्रकाश चंद्राकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल है।

Dec 1, 2025 - 16:12
 0  3
विरानी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में वार्षिक खेल दिवस कल, मुख्य अतिथि होंगे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0