सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई—48 घंटे में दो चोरी का पर्दाफाश...1.11 लाख का सामान बरामद

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक 30.11.2025 को प्रार्थी प्रकाश यादव द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 10.11.2025 की रात उसके कमरे की खुली खिड़की से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ₹6000 नगद, Vivo मोबाइल, एवं सोने का मंगलसूत्र (कुल ₹51,675) चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर अप.क्र. 1645/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया।इसी प्रकार प्रार्थी लालाराम केंवट ने रिपोर्ट किया कि 05.10.2025 को वह घर में ताला लगाकर ई-रिक्शा चलाने गया था। वापस आने पर उसने देखा कि कमरे से मोबाइल, ₹5000 नगद, व सोने-चांदी के आभूषण (कुल ₹60,000) चोरी कर लिए गए हैं। मामले में अप.क्र. 1646/25 दर्ज किया गया। दोनों प्रकरणों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल पतासाजी प्रारंभ की गई। दिनांक 01.12.2025 को सूचना मिली कि दो युवक खमतराई काली मंदिर के पास संदिग्ध रूप से मोबाइल बेचने के प्रयास में हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता से दबिश देकर संदेही शिवराज यादव व उसके नाबालिग साथी को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने दोनों घरों से चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी का मशरूका—मोबाइल फोन, नगदी रकम एवं सोने-चांदी के जेवर, कुल ₹1,11,675—बरामद कराया। बरामद सामग्री दोनों प्रकरणों में विधिवत जप्त की गई।आरोपी शिवराज यादव एवं विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। नाम आरोपी— 1. शिवराज यादव पिता बहोरिक यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी खमतराई तीनपुलिया, थाना सरकंडा 2. विधि से संघर्षरत नाबालिग बालक

Dec 2, 2025 - 16:51
 0  16
सरकंडा पुलिस की त्वरित कार्रवाई—48 घंटे में दो चोरी का पर्दाफाश...1.11 लाख का सामान बरामद

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0