सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई - कारों में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर - पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रार्थी संदीप कुमार साहू पिता रमेश साहू उम्र 26 वर्ष निवासी जबड़ापारा सरकण्डा ने दिनांक 15.10.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपोलो अस्पताल के पास आर0के0 एंबुलेंस सर्विस एंड ट्रेवल्स नाम से मेरा आफिस हैं। दिनांक 15.10.2025 के शाम 05.30 बजे आफिस के सामने डीजायर कार क्रमांक CG 09 JF 7636, एक सेंट्रों कार क्रमांक CG 04 B 5456, एवं एंबुलेंस क्रमांक CG 10 FA 8736 को खड़ी करके आफिस को बंद कर घर चला गया था, रात्रि करीबन 11.20 बजे आफिस के बगल वाले बबलू भोजनालय के मालिक बबलू ने काल करके बताया कि राजेन्द्र केसरी ने तुम्हारे गाडियों को तोडफोड कर आफिस में आग लगाकर भाग गया है जिससे आफिस से धुंआ निकल रहा है, जिससे मैं तुरंत ऑफिस आकर देखा तो मेरा डीजायर कार के बायां तरफ एवं सामने का कांच तथा सेंट्रों कार का आगे पीछे दोनों तरफ तथा एंबुलेंस का सामने का कांच टूटफुट गया है जिससे लगभग 65000 रूपये का नुकसान हुआ है। राजेन्द्र केसरी पूर्व में मेरा गाडी चलाता था जिसका शिकायत मिलने पर वर्ष 2024 में काम से निकाल दिया था उसी रंजीश के कारण राजेन्द्र केसरी के द्वारा तोडफोड कर आगजनी कर नुकसान किया है, प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1446/25 दर्ज कर विवेचना में लिया गया, घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किये जिनके निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी (सिविल लाईन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरी. प्रदीप आर्य के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीम तैयार कर आरोपी राजेन्द्र राजपूत उर्फ केसरी का पता तलाश हेतु लगाया गया, जो सकुनत से फरार होना पाया गया, जिसकी लगातार पतासाजी किया जा रहा था कि आज दिनांक 26.11.2025 को सूचना मिला कि राजेन्द्र राजपूत लिंगियाडीह में घूम रहा है, उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम भेजा गया जिनके द्वारा घेराबंदी कर आरोपी राजेन्द्र राजपूत उर्फ केसरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। नाम आरोपी:- राजेन्द्र राजपूत उर्फ केसरी पिता रघुनाथ राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी रामनगर षिव मंदिर के पास लिंगियाडीह, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।

Nov 26, 2025 - 19:43
 0  6
सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई - कारों में तोड़फोड़ और आगजनी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0