16 करोड़ की मल्टीलेवल पार्किंग बना हंसी ठहाकों का पात्र

Vip जोन कहे या शासन प्रशासन क्षेत्र जहां कलेक्टर एसपी कार्यालय व डिप्टी सीएम का बंगला स्थित है वहीं कलेक्टर व एसपी कार्यालय के बगल में नवनिर्मित मल्टीलेवल पार्किंग 16 करोड रुपए की लागत से बनी है मगर मेंटेनेंस अधिकारी व ठेका एजेंसी की इतनी घोर लापरवाही नजर आप बिल्डिंग के ऊपर देख सकते है जहां हमर बिलासपुर का बोर्ड हमर लासपुर लिखा हुआ है लोगो की नजरें उस बिल्डिंग में नहीं उस लेटर बोर्ड पर पहुंच रही है चाहे देश का झंडा हो या शहर का नाम या किसी महापुरुष की मूर्ति लगने या बनने के बाद किसी भी प्रकार कि जब तक कोई व्यक्ति विशेष कि टिप्पणी या विरोध नहीं की जाती या फिर किसी पत्रकार कि नजरें व खबरें नहीं चलती तब तक विभागीय अधिकारी हो या ठेका एजेंसी की नींद नहीं खुलती

Nov 21, 2025 - 08:42
Nov 21, 2025 - 12:59
 0  18
16 करोड़ की मल्टीलेवल पार्किंग बना हंसी ठहाकों का पात्र

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0