कोरबा में SECL कर्मी से 8 लाख की वसूली: नौकरी से निकालने की धमकी, ऊंची पहुंच का हवाला देकर ठगा कर्मचारी

Oct 28, 2025 - 12:04
 0  2
कोरबा में SECL कर्मी से 8 लाख की वसूली: नौकरी से निकालने की धमकी, ऊंची पहुंच का हवाला देकर ठगा कर्मचारी

कोरबा। जिले के दीपका थाना क्षेत्र में एक एसईसीएल कर्मचारी से 8 लाख रुपये की वसूली का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने अपनी ऊंची पहुंच बताकर पीड़ित को नौकरी से हटवाने की धमकी दी और इसी डर का फायदा उठाकर रकम ऐंठ ली। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर निवासी 36 वर्षीय प्रवीण झा की पहचान एसईसीएल में कार्यरत दीनदयाल से हुई थी। आरोपी ने दीनदयाल को विश्वास में लेकर कहा कि वह ऊंचे अधिकारियों तक उसकी बात पहुंचा सकता है, लेकिन बाद में नौकरी से निकालने की धमकी देकर धीरे-धीरे अलग-अलग किश्तों में कुल 8 लाख रुपये वसूल लिए। इतना ही नहीं, आरोपी ने दीनदयाल से ढाई लाख रुपये का एक चेक भी ले लिया था।

लगातार मिल रही धमकियों और पैसों की वसूली से परेशान होकर दीनदयाल ने परिजनों और परिचितों से चर्चा की, जिन्होंने उसे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। इसके बाद पीड़ित ने दीपका थाने में लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बिलासपुर निवासी आरोपी प्रवीण झा को गिरफ्तार कर लिया और उसे दीपका लाया गया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बचाने के लिए कई प्रभावशाली लोगों के फोन पुलिस तक पहुंचे, लेकिन दबाव के बावजूद पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई की और आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि मामले में अपराध क्रमांक 371/25 दर्ज कर धारा 308(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी प्रवीण झा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0