दिल्ली विस्फोट पर सख्त हुए अमित शाह, बोले– अपराधी बच नहीं पाएंगे

Nov 12, 2025 - 08:33
 0  2
दिल्ली विस्फोट पर सख्त हुए अमित शाह, बोले– अपराधी बच नहीं पाएंगे

नई दिल्ली: दिल्ली विस्फोट मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा एजेंसियों को कड़े निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा कि इस घटना में शामिल हर अपराधी को खोजकर कड़ी सजा दी जाएगी। सोमवार शाम लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 12 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने के बाद उन्होंने दो उच्च-स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की।

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली कार विस्फोट पर समीक्षा बैठक की। उन्हें घटना के पीछे के हर अपराधी की तलाश करने का निर्देश दिया है। इस कृत्य में शामिल सभी लोगों को हमारी एजेंसियों की कड़ी फटकार का सामना करना पड़ेगा।”

पहली बैठक में केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा और एनआईए के महानिदेशक सदानंद वसंत दाते मौजूद थे। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने भी वर्चुअल माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में सुरक्षा एजेंसियों ने विस्फोट के बाद की स्थिति और प्रारंभिक जांच रिपोर्ट की विस्तृत प्रस्तुति दी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने विस्फोट की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। यह निर्णय इस बात का संकेत है कि केंद्र सरकार इस घटना को आतंकी हमला मान रही है, क्योंकि एनआईए को केवल आतंकवादी मामलों की जांच का अधिकार है।

अधिकारियों के अनुसार, सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर धीमी गति से चल रही एक कार में जोरदार विस्फोट हुआ। धमाके में 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई, 20 घायल हुए और कई वाहन जलकर खाक हो गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0