BREAKING: सुकमा में नक्सली IED हमले में एडिशनल एसपी शहीद...थाना प्रभारी और SDOP घायल

Jun 9, 2025 - 12:35
 0  1
BREAKING: सुकमा में नक्सली IED हमले में एडिशनल एसपी शहीद...थाना प्रभारी और SDOP घायल

 सुकमा : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। कोंटा क्षेत्र के फंडीगुड़ा के पास हुए IED ब्लास्ट में कोंटा के एएसपी आकाश राव गिरपुंजे शहीद हो गए हैं, जबकि थाना प्रभारी सोनल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हमला उस समय हुआ जब पुलिस का काफिला गश्त पर था।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। रविवार को कोंटा थाना क्षेत्र के फंडीगुड़ा के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर पुलिस अफसरों के काफिले को निशाना बनाया। इस हमले में कोंटा के सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया और देश के लिए शहीद हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह ब्लास्ट बेहद सुनियोजित तरीके से किया गया था। नक्सलियों ने पहले से ही रास्ते में IED बम प्लांट कर रखा था और जैसे ही अफसरों की गाड़ी उस इलाके में पहुंची, ब्लास्ट कर दिया गया। ब्लास्ट की चपेट में आकर ASP की गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

ब्लास्ट में थाना प्रभारी सोनल भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए कोंटा लाया गया है और अब रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है।

इस हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। सुकमा पुलिस और CRPF की संयुक्त टीमों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। अफसरों के मुताबिक, हमले में शामिल नक्सलियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0