बिलासपुर ट्रेन हादसा: जांच रिपोर्ट में लोको पायलट को ठहराया गया जिम्मेदार

Nov 5, 2025 - 15:15
 0  3
बिलासपुर ट्रेन हादसा: जांच रिपोर्ट में लोको पायलट को ठहराया गया जिम्मेदार

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 4 नवंबर 2025 को एक भीषण ट्रेन हादसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर दिया। कोरबा से बिलासपुर की ओर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। इस दर्दनाक टक्कर में 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

जांच रिपोर्ट में पायलट को बताया गया दोषी

रेलवे की जांच टीम ने हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार, लोको पायलट विद्यासागर की लापरवाही इस दुर्घटना की मुख्य वजह बताई गई है। जांच में पाया गया कि ट्रेन को निर्धारित सिग्नल का पालन किए बिना आगे बढ़ाया गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

रेलवे ने दिए सख्त निर्देश

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि हादसे की विस्तृत जांच जारी है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल को और मजबूत किया जाएगा। साथ ही, जिम्मेदार कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई करने के संकेत दिए गए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0