CG : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, चालक फरार

Jun 9, 2025 - 15:50
 0  1
CG : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार डॉक्टर की मौत, चालक फरार

 जशपुर। जिले में भीषण सड़क हादसे में डाॅक्टर की मौत हो गई। तेज रफ़्तार पिकअप ने डाॅक्टर की बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में बाइक सवार डाॅक्टर की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना दोकडा चौकी क्षेत्र के झालरबहार की है। बंदरचुआ से सब्जी से भरा पिकअप दोकडा की ओर आ रहा था। इसी दौरान पिकअप ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस पहुंची तो डाॅक्टर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, आरोपी पिकअप चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। साथ ही मामले की जांच भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक डाॅक्टर ग्रामीण क्षेत्रों में उपचार करता था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0