दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट

Nov 11, 2025 - 08:59
 0  2
दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास कार ब्लास्ट के बाद देशभर में हाई अलर्ट

  नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट ने पूरे देश की सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है। घटना के बाद तुरंत देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने जांच को तेज करते हुए रातभर कई राज्यों में छापेमारी अभियान चलाया।

सूत्रों के मुताबिक, इस धमाके के बाद कश्मीर के पुलवामा जिले में भी सुरक्षाबलों ने देर रात तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। फिलहाल जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि कहीं इसका संबंध किसी आतंकी साजिश या संगठित नेटवर्क से तो नहीं है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और इंटेलिजेंस एजेंसियां मिलकर ब्लास्ट के हर पहलू की जांच कर रही हैं। घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की फॉरेंसिक जांच जारी है। शुरुआती जांच में कार के भीतर विस्फोटक सामग्री के उपयोग की आशंका जताई गई है।

राजधानी में बढ़ाई गई सुरक्षा के मद्देनजर, लाल किला, इंडिया गेट, चांदनी चौक और मेट्रो स्टेशनों जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, यात्रियों और वाहनों की चेकिंग भी सख्त कर दी गई है।

दिल्ली कार ब्लास्ट के बाद से देशभर की सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रख रही हैं। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की साजिश से पर्दा उठने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0