बिजली संविदाकर्मियों का बड़ा प्रदर्शन: नियमितीकरण की मांग पर सरकार से जल्द फैसला करने की अपील

Nov 2, 2025 - 12:54
 0  1
बिजली संविदाकर्मियों का बड़ा प्रदर्शन: नियमितीकरण की मांग पर सरकार से जल्द फैसला करने की अपील

भोपाल : राजधानी भोपाल में रविवार को प्रदेशभर से आए बिजली संविदाकर्मियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में कर्मचारी अंबेडकर ग्राउंड पर एकत्रित हुए और सरकार से पुराने प्रस्ताव पर जल्द निर्णय लेने की अपील की। संविदाकर्मियों का कहना है कि ऊर्जा विभाग को तीन महीने पहले नियमितीकरण का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

तीन महीने से लंबित है नियमितीकरण प्रस्ताव

मध्य प्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर एम्प्लाइज एंड इंजीनियर्स के संस्थापक इंजीनियर वी.के.एस. परिहार ने बताया कि वितरण कंपनियों में स्वीकृत नियमित पदों पर वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण का प्रस्ताव सरकार के पास लंबित है। वहीं, संगठन के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रस्ताव पर सुनवाई न होने से कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। यह प्रदर्शन “मुख्यमंत्री ध्यानाकर्षण कार्यक्रम” के तहत आयोजित किया गया है।

वर्षों से सेवा दे रहे हैं संविदाकर्मी

प्रदर्शन में शामिल कर्मचारियों ने बताया कि वे बिना परीक्षा लिए, सीधे नियमित किए जाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे पहले ही साक्षात्कार प्रक्रिया से चयनित होकर विभाग में कार्यरत हैं और बीते 10 से 15 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं।

49 हजार से अधिक पद रिक्त

संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष आर.एस. कुशवाह के अनुसार, ऊर्जा विभाग में 49,263 नियमित पद रिक्त हैं, जिनमें से 5,000 पदों पर संविदाकर्मियों को शामिल करने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस घोषणा को किया था, लेकिन अब तक उसे लागू नहीं किया गया। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सुनवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और व्यापक होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0